आज की खबर

इतने बड़े हो गए, फिर भी सनरूफ खोलकर सिगरेट पीते हो, रील बनाते हो… चलो अंदर

राजधानी रायपुर में बच्चे और कम उम्र वाले युवा तो रील बनाने के लिए ऊटपटांग हरकतें करते अक्सर नज़र आते हैं, अब ज़्यादा उम्र वाले युवाओं को भी रील बनाने के लिए ऐसा ही कुछ करने का शौक चढ़ा है। कल रात ऐसे ही कुछ युवकों ने पंजाब पासिंग कार का सनरूफ खोलकर बाहर सिगरेट पीते हुए रील बनाई और वीडियो इस दौर के बेहद छपरी गाने ‘कदे जेल कदे बेल लागे माफ़ियास’ के साथ अपलोड कर दिया। ज़्यादातर रील्स की तरह यह भी वीआईपी तिराहे ही तेलीबांधा तालाब होकर जयस्तंभ चौक के बीच बनाई गई थी। साइबर पुलिस रायपुर में ऐसी रील्स पर नज़र रखती है। इसे देखने के बाद गोलबाजार पुलिस ने रील बनाने वालों को ढूंढ लिया और हवालात में पहुंचा दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button