आज की खबर

काम की खबर: UPSC जैसे सख्त छत्तीसगढ़ PSC के नियम… काले नीले हरे लाल पर्पल कपड़े बैन, शर्ट-कुर्ती-ब्लाउज की बाहें हाफ… हील सैंडल प्रतिबंधित, गहनों में मंगलसूत्र-नोज पिन ही अलाउ

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने कुछ दिन पहले अपनी कुछ परीक्षाओं में ड्रेस कोड तथा अन्य नियमों को लेकर सख्ती की थी, जिसे लेकर थोड़ा बवाल भी मचा था। अब छत्तीसगढ़ पीएससी ने परीक्षार्थियों के लिए ऐसे सख्त नियम लागू कर दिए हैं, जैसे यूपीएससी ने तय कर रखे हैं। सबके कठिन ड्रेस कोड और एसेसरीज के नियम हैं। खास बात ये भी है कि पीएससी के परीक्षार्थी को दो घंटे पहले अपने सेंटर में जाना होगा और एक्जाम से 15 मिनट पहले गेट फाइनली बंद कर दिया जाएगा। अफसरों ने बताया कि नई गाइडलाइन सभी अभ्यर्थियों पर लागू होगी।

गाइडलाइन में सबसे पहले ड्रेस कोड की बात करते हैं। पीएससी के सभी महिला-पुरुष अभ्यर्थी केवल हल्के रंग और आधी बांह वाले कपड़े पहन सकते हैं। गहरे रंग जैसे काला, नीला, हरा, जामुनी टाइप के कपड़े बैन रहेंगे। डिजाइनर कपड़े या कार्गो पैंट को बैन कर दिया गया है। महिलाओं के लिए सलवार-कुर्ती (छोटी बांह वाली) या साड़ी (छोटी बांह वाला ब्लाउज) की ही अनुमति दी गई है। जूतों में मोटे सोल या एंकल लेंथ, महिला परीक्षार्थियों को हाई-हील की अनुमति नहीं होगी। वैसे पीएससी ने साफ कर दिया है कि बिलकुल नार्मल चप्पल या स्लीपर पहनकर आना ही बेहतर रहेगा। महिला परीक्षार्थियों को कितने गहने पहनकर परीक्षा देना है, यह भी तय कर लिया गया है। विवाहित महिलाएं केवल एक नोज पिन और एक मंगलसूत्र पहन सकती हैं। मंगलसूत्र भी ज्यादा भारी या मोटा हुआ तो जांच की जाएगी।

पीएससी ने यह भी स्पष्ट नियम बना दिया है कि कोई भी परीक्षार्थी केवल पारदर्शी और लेबल-रहित पानी की बोतलें ला सकेंगे। आयोग से जारी किया गया प्रवेश पत्र, मूल फोटो पहचान पत्र, फोटो (यदि प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं), काले या नीले बॉलपेन और कुछ परीक्षाओं के लिए केवल एचबी पेंसिल ले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा कुछ भी साथ लेकर आए और पकड़े गए तो कार्रवाई हो सकती है। अगर किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में नाम या उपनाम को लेकर कोई अंतर है, तो उसे शपथ पत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी, तभी परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पहुंचना जरूरी है, ताकि पहचान पत्र और प्रवेश पत्र का सत्यापन समय पर किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद आने वालों को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button