आम चुनाव

विनिंग फैक्टर…मोदी गारंटी पर तगड़ा काम, सीएम साय के सौ से ज्यादा सभा-सम्मेलन, नेता-कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने के बाद मोदी गारंटी पर इस तरह फोकस किया कि अब तक अधिकांश गारंटियों पर काम शुरू हो चुका है। साय सरकार यहीं नहीं थमी, लोकसभा चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ की पूरी 11 सीटें दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई। दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक के पार्टी नेताओं ने तो यहां ताकत लगाई ही, स्थानीय नेता-कार्यकर्ताओं और खुद प्रत्याशियों ने जमकर मेहनत की। खुद सीएम विष्णुदेव साय ने तकरीबन 20 दिन के चुनावी समर में प्रदेशभर में 63 सभाएं ले लीं। इस दौरान वे अलग-अलग जगह 24 सामाजिक सम्मेलनों में भी हिस्सा लिया, यानी कोई मोर्चा नहीं छोड़ा। सभी सीटों पर कुल मिलाकर 12 कार्यकर्ता सम्मेलनों में भी सीएम साय पहुंचे और सबने मिलकर घंटों मंथन किया। हालांकि सीएम समेत अधिकांश भाजपा नेताओं का मानना है कि पूरी ताकत 11 सीटों के लिए लगाई थी, केवल एक की कसर फिर रह गई। फिर भी पार्टी पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस से बस्तर सीट छीनने में कामयाब हो गई। इस तरह, अब प्रदेश में आदिवासियों और एससी के लिए सुरक्षित सभी सीटों पर भाजपा के सांसद हैं।

द स्तंभ ने लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम साय के धुआंधार दौरों का ब्योरा हासिल किया है। इसके अनुसार सीएम साय ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए 2 कार्यकर्ता सम्मेलन, एक रोड शो, एक सामाजिक सम्मेलन और 6 जनसभाएं कीं। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी संतोष पांडेय के लिए दो कार्यकर्ता सम्मेलन, एक समाजिक सम्मेलन और
छह जनसभाओं में हिस्सा लिया। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भोजराज नाग के लिए 3 समाजिक सम्मेलन, 2 जनसभाएं और 2 कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल हुए। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में रूपकुमारी चौधरी के लिए 4 जनसभाएं कीं तथा एक-एक सामाजिक और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया।

तीसरे चरण के लिए सीएम साय ने बिलासपुर लोकसभा के उम्मीदवार तोखन साहू के लिए पांच जनसभाएं कीं तथा 3 सामाजिक और 2 कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। रायपुर लोकसभा में बृजमोहन अग्रवाल के साथ सीएम ने 7 जनसभाओं और 6 सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लिया। दुर्ग लोकसभा में प्रत्याशी विजय बघेल के साथ 6 जनसभाएं कीं और एक सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के साथ 5 जनसभा, 2 सामाजिक और एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के लिए 9 जनसभाएं कीं और 3 सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लिया। यहां से खुद सीएम साय चार बार के सांसद रह चुके हैं। इसी तरह सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 6 जनसभाएं, 2 समाजिक और एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। जांजगीर चाँपा सीट से प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के समर्थन में सीएम साय ने 4 जनसभाएं कीं और एक-एक सामाजिक-कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button