वन विभाग में थोक रिटायरमेंट : पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल, आलोक कटियार 31 को सेवानिवृत्त… सितंबर में प्रभाष मिश्रा, अक्टूबर में सुनील मिश्रा, मोरिश नंदी की विदाई… टॉप लेवल पर बड़ा उलटफेर संभव

छत्तीसगढ़ के वन विभाग में अगले दो महीने में रिटायरमेंट की वजह से टॉप लेवल पर बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। अरण्य भवन में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ सुधीर अग्रवाल (1988 बैच) और पीसीसीएफ आलोक कटियार (1993 बैच) सोमवार 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ अरण्य भवन में वन बल प्रमुख (HOFF) के बाद नंबर-2 की पोजीशन है। इसके बाद यानी सितंबर में आईएफएस प्रभाष मिश्रा रिटायर होंगे। अक्टूबर में आईएफएस सुनील मिश्रा (1994 बैच) और आईएफएस मोरिश नंदी (1991 बैच) भी रिटायर होंगे। जाहिर है कि सुधीर अग्रवाल के रिटायरमेंट के बाद पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ के लिए बड़ी लॉबिंग हो सकती है। यही नहीं, दो माह में पीसीसीएफ और एपीसीसीएफ लेवल के पाँच अफसरों के रिटायरमेंट से बड़े रिशफ़ल की संभावना बनेगी। सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित फेरबदल से केवल मौजूदा वन बल प्रमुख पीसीसीएफ वी श्रीनिवास राव ही अप्रभावित रहेंगे। उनके अलावा अरण्य भवन में अधिकांश आईएफएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल की संभावना है। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक पसंद-नापसंद के आधार पर यह एक्सरसाइज भी लगभग की जा चुकी है।



