दुर्ग में बर्खास्त सिपाही ने हाथ छोड़ा तो गुस्साए इंस्पेक्टर ने गोली चला दी… गनीमत कि निशाना थोड़ा चूक गया… एसएसपी विजय अग्रवाल ने बिठाई जांच
दुर्ग से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि कुछ पुलिसवाले और सफेदपोशों की शराब की महफ़िल में एक बर्खास्त सिपाही और इंस्पेक्टर भीड़ गए। विवाद के दौरान बर्खास्त सिपाही ने कथित तौर पर इंस्पेक्टर पर हाथ छोड़ दिया। इंस्पेक्टर इस गुस्ताखी से इस कद्र गुस्से में आए कि अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायर ठोक दिया। गनीमत कि निशाना चूका और बर्खास्त सिपाही बच गया। इसके बाद बीच बचाव कर मामला शांत किया गया। अगले दिन दिमाग़ हरकत में आया तो सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए गए। इस मामले की चर्चा पूरे दुर्ग भिलाई में है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने इस मामले में जांच बिठा दी है। दुर्ग एएसपी ग्रामीण को जांच सौंपी गई है। हालांकि एसएसपी विजय अग्रवाल ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि जब तक तथ्य नहीं मिलते, कुछ नहीं कहा सकता कि घटना हुई भी या नहीं।
बताया जा रहा है कि जिस जगह शराब की महफिल सजी थी, वहां मौजूद लोग नशे में चूर हो गए थे। इसी दौरान पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने इंस्पेक्टर को बीयर की बोतल थमा दी। इंस्पेक्टर को इससे गुस्सा आ गया एल। उन्होंने बीयर की बोतल जमीन पर पटक दी। यह देख बर्खास्त सिपाही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने इंस्पेक्टर पर हाथ छोड़ दिया। फिर क्या था, आक्रोशित इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर निकाली और बर्खास्त सिपाही की ओर फायर कर दिया। गोली बर्खास्त सिपाही के बगल से होकर निकल गई। इस अप्रत्याशित घटना से सब सन्नाटे में आ गए ल। दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया गया। बाद में पता चला कि बर्खास्त सिपाही और बहुचर्चित इंस्पेक्टर एक दूसरे को पहचानते नहीं थे। इस घटना की दुर्ग- भिलाई में जबरदस्त चर्चा चल रही है।



