आज की खबर

गीदम में कुएं से पेट्रोल निकला, बाल्टी लेकर भीड़ इकट्ठा… जांच में खुलासा- नजदीकी पेट्रोल पंप के टैंक से रिसकर आया

जगदलपुर से करीब 80 किमी दूर गीदम में बुधवार की शाम भोलू जैन नाम के एक व्यक्ति के मकान के कुएं से पेट्रोल की तेज गंध आने लगी। शक होने पर घरवालों ने कुएं में बाल्टी डाली और पानी निकाला, दो पानी में मिला पेट्रोल निकल आया। यह खबर मिनटों में गीदम में फैली कि एक कुएं से पेट्रोल निकल रहा है। वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, कुछ पेट्रोल निकालने के लिए बाल्टियां भी ले आए। भीड़ लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। कुएं से पेट्रोल निकलने का आशय बड़े इलाके में आग का भयावह खतरा भी था, इसलिए जहां कुआं है, वहां की सारी गलियां-रास्ते सील कर दिए गए। मौके पर सुरक्षाकर्मियों के साथ फायर-ब्रिगेड तथा एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया, ताकि हादसे में तुरंत मदद की जा सके।

कुएं के नदजीक पेट्रोल पंप, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया।

कुएं में बाल्टी डालकर निकालने से पेट्रोल ही आ रहा था, यह देखकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन के लोग भी हतप्रभ रह गए। पुलिस ने विशेषज्ञों से बात की और कुएं से पेट्रोल निकलने की जांच शुरू हुई। इस बीच, थाने से यह बात सामने आई कि इस कुएं से करीब 50 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप है, जिसके मालिक ने कुछ दिन पहले रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसके अंडरग्राउंड टैंक से थोड़ा-थोड़ा पेट्रोल रोजाना गायब हो रहा है। पुलिस ने कई एंगल से जांच कर ली, चोरी सामने नहीं आई लेकिन टैंक में पेट्रोल कम होने का सिलसिला थमा नहीं। जब कुएं से पेट्रोल निकला और दोबारा नए सिरे से जांच हुई, तब पता चला कि अंडरग्राउंड टैंक लीक था और पेट्रोल वहां से रिसकर जगह बनाता हुआ सीधे कुएं में आ रहा था। फिलहाल कुआं और पंप, दोनों बंद हैं, क्योंकि पेट्रोल के टैंक से रिसकर कुएं तक आने को जमीन के भीतर बीच में ही रोकने का कोई सिस्टम नहीं है। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल टैंक ही दोबारा बनवाकर रिसाव बंद किया जाएगा, तब जाकर कुएं में पेट्रोल आना बंद होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button