आज की खबर

सिंदूर का पौधा लाखों लोगों तक पहुंचाने वाली वाटर वुमन शिप्रा रायपुर में… सीएम साय ने किया सम्मान

देश में पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, सिंदूर के पौधारोपण को पूरे देश में पहुंचाने और पानी के संरक्षण पर काम करने की वजह से पूरे देश में वाटर वुमन के नाम से विख्यात शिप्रा पाठक शुक्रवार को रायपुर आईं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सीएम विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। सीएम साय ने शिप्रा पाठक को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

शिप्रा पाठक ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए किए गए कार्यों के लिए व्यापक स्तर पर पहचान प्राप्त की है। उनके नेतृत्व में पौधरोपण अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया है, बल्कि आम लोगों को पेड़ लगाने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित भी किया है।इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रोफेसर हरिशंकर सिंह भी उपस्थित थे। सीएम साय ने कहा कि शिप्रा पाठक के पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे प्रयासों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button