राजधानी में कल बाजार से होटलों तक नानवेज बैन, सील करने की चेतावनी… कड़वा सच- स्टार होटल व रिसॉर्ट में कभी कुछ बंद नहीं रहता, जांच होगी सिर्फ छोटे होटल-रेस्तरां की

राजधानी में कल, गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई जाएगी। अहिंसा दिवस जैसे इस पवित्र अवसर पर मेयर मीनल चौबे के निर्देश पर शहर में नानवेज का कारोबार बैन रहेगा। इस दफा नानवेज बेचने के साथ-साथ नगर निगम ने यह आदेश भी जारी किया है कि 10 अप्रैल 2025 को सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में होटलों में पका हुआ नानवेज भी प्रतिबंधित किया गया है। यानी होटलों से नानवेज फूड भी बेचा नहीं जा सकेगा। नगर निगम के अफसर इसकी भी जांच करेंगे। जहां नानवेज फूड मिलेगा, उसे जब्त करके होटल संचालक के खिलाफ यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी।
होटलों में बैन के इस फैसले को लेकर शहर से एक और राय आ रही है। जानकारों का कहना है कि कोरोना में होटल-रेस्तरां सख्ती से बंद करने के आदेश थे, लेकिन शहर के अधिकांश स्टार होटल पिछले दरवाजे से पूरी तरह खुले थे और हर चीज कई गुना रेट पर सर्व की जा रही थी। इस बार होटलों से नानवेज की बिक्री बैन की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि अधिकांश स्टार होटल (सब नहीं) ऐसे निर्देशों का पालन करने की जरूरत ही नहीं समझते, क्योंकि उनके मेन्यू की कभी जांच होती ही नहीं है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अफसर गुरुवार को शहर के छोटे-मोटे होटलों और रेस्तराओं की जांच जरूर करेंगे। जहां नानवेज मिलेगा, वहां जब्ती बनाकर सील भी कर देंगे। लेकिन स्टार होटलों में हमेशा की तरह जांच के लिए कोई नहीं पहुंचने वाला है। इस बात की पूरी आशंका है कि हमेशा की तरह वहां गुरुवार को भी नानवेज फूड पर बैन का कोई असर नजर नहीं आने वाला है। अगर ऐसा रहा, तो फिर अहिंसा के पर्व पर नानवेज प्रतिबंधित करने का नगर निगम का उद्देश्य ही बेमानी साबित हो सकता है।