प्रकाश स्तंभ

वोट चोरी : बिलासपुर में कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन में केंद्र सरकार-चुनाव आयोग पर वार… इधर, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी वोटर का आरोप… पूर्व मंत्री अकबर ने किया खंडन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को बिलासपुर में ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान’’ के तहत मुंगेली नाका पर प्रदेश बड़ा प्रदर्शन किया है। इस आयोजन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हुए। सभी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। इधर,छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर वोट चोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। नया रायपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कवर्धा में 20 मतदाताओं के नाम जारी करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर निशाना साधा। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत, पूर्व मंत्री तथा दिग्गज कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने इस आरोप का खंडन करते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कवर्धा में उन्होंने मतदाता सूची में कोई नाम नहीं जुड़वाया है।

डिप्टी सीएम शर्मा ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया, जब आज ही कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को धार देने के लिए बिलासपुर में बड़ी रैली कर रही है। इस रैली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता पहुंचे हैं। उन्होंने दावा किया कि 75 वर्ष की आयु का एक शख्स कवर्धा में फॉर्म 6 भरकर मतदाता बनता है, जबकि वह पहले से ही रायपुर का मतदाता था। इसके साथ ही विजय शर्मा ने कहा कि सभी फर्जी वोटर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डिप्टी सीएम शर्मा ने पूर्व मंत्री पर इस मामले में सीधे हमला बोला, इसके कुछ देर बाद मोहम्मद अकबर की ओर से खंडन भी आ गया है।

दूसरी ओर, बिलासपुर के प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की चुनावी प्रणाली विशेष कर मतदाता सूची की गड़बड़ियों के जो साक्ष्य प्रस्तुत किया है वह गंभीर है तथा देश के चुनाव प्रणाली में निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। देश के लोकतंत्र और चुनावी प्रणाली को बचाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा उठाये गये सवालों की गहन जांच हो और पूरे प्रकरण में जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button