विश्वकर्मा जयंती पर सीएम साय कृषि विवि सम्मेलन में 57 हजार श्रमिकों को 50 करोड़ रुपए बाटेंगे
छत्तीसगढ़ में मंगलवार, 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय श्रमिकों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम श्रमिक सम्मेलन‘ में 57 हजार से अधिक श्रमिकों एवं परिजन को 49.43 करोड़ रुपए केन्द्रीकृत डीबीटी के माध्यम से वितरण करेंगे। श्रमिक सम्मेलन इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा के कृषि मंडप में आयोजित होगा।
श्रममंत्री लखनलाल देवांगन तथा अफसरों ने बताया कि देश के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सर्न्न्मिाण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत 47 हजार से ज्यादा निर्माण श्रमिकों 38 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह, असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत 6873 श्रमिकों को 9 करोड़ 86 लाख रुपए दिए जाएंगे। सीएम साय श्रम कल्याण मंडल अंतर्गत 2496 श्रमिकों को 1 करोड़ 19 लाख रुपए वितरित करेंगे। इस तरह, सीएम साय 57 हजार 95 श्रमिकों को 49 करोड़ 43 लाख रुपए केन्द्रीयकृत डीबीटी के माध्यम से बांटने जा रहे हैं। पूरी रकम अलग-अलग मद मेमं दी जानी है। इनमें मिनीमाता महतारी जतन योजना, सीएम सायकिल योजना, सीएम श्रमिक औजार योजना सीएम सिलाई मशीन योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा योजना तथा निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना के अंतर्गत अलग-अलग श्रमिक वर्गों को अलग-अलग राशि वितरित की जानी है।