आज की खबर

विष्णु का सुशासन तिहार 8 अप्रैल से 31 मई तक… सबकी समस्या का समाधान करेगी सरकार… पहले आवेदनों का निराकरण, फिर समाधान शिविर भी

छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस पर लगातार काम कर रही सीएम विष्णुदेव साय की सरकार 8 अप्रैल से लगभग दो महीने का सुशासन तिहार-2025 मनाने जा रही है। इस तिहार में सरकार गांव की गलियों से शहर की बस्तियों तक, हर किसी की और हर स्तर की समस्या का समाधान करेगी। सुशासन तिहार की शुरुआत 8 अप्रैल से तीन चरणों में की जा रही है। पहले चरण में ग्राम पंचायतों से नगरीय निकायों तक 8 से 11 अप्रैल के बीच लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। 12 अप्रैल से इन आवेदनों का निराकरण शुरू कर दिया जाएगा। यह एक माह तक लेगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में 5 मई से जगह-जगह डायरेक्ट समाधान शिविर शुरू कर दिए जाएंगे, जो 31 मई तक चलेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण, सरकार की कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा तथा विकास कार्यों में गति लाना है। सुशासन तिहार के दौरान आम जनता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के बीच सीधा संवाद भी स्थापित किया जाएगा। समाधान शिविरों में सीएम विष्णुदेव साय, उनके मंत्री, चीफ सेक्रेटरी से लेकर सचिव तथा हर जिले के प्रमुख अधिकारी हिस्सा लेंगे।

सीएम साय ने सुशासन तिहार-2025 का ब्योरा प्रदेशभर के कलेक्टरों को आज ही भिजवाया है। जिन तीन चरणों में सुशासन तिहार मनाया जाना है, उसके डीटेल्स भी मिल गए हैं। इसके मुताबिक, पहले चरण यानी 8 से 11 अप्रैल के बीच आम जनता के आवेदनों के लिए ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय निकायों तक हर जगह समाधान पेटी लगाई जाएगी। इसमें सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। समाधान पेटी हर जगहर रहेगी। जो आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए पोर्टल भी खुलेगा।

सुशासन तिहार का दूसरा चरण चार दिन में मिले इन आवेदनों के निराकरण का होगा, जो एक माह चलेगा। इसके तहत, 12 अप्रैल से हर आवेदनों को स्कैन कर साफ्टवेयर में अपलोड कर दिया जाएगा। फिर इन्हें संबंधित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के अधिकारियों को आनलाइन और भौतिक रूप से भेजा जाएगा। संबंधित अधिकारी एक माह में हर आवेदन का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित आवेदनों का निराकरण बजट की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की मानीटरिंग भी होगी।

सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 5 से 31 मई के बीच समाधान शिविर लगाए जाएंगे। हर 8 से 15 पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर आयोजित होगा। ऐसे शिविर नगरीय निकायों में भी होंगे। इसमें आवेदकों को उनके आवेदनों का अपडेट दिया जाएगा। शिविरों के आयोजन की जानकारी आवेदकों को एसएमएस के जरिए अथवा आवेदनों की पावती के आधार पर दी जाएगी। शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। सीएम साय ने निर्देश दिए हैं कि शिविर के लिए कम से कम खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button