विष्णुदेव साय देश में दूसरे नंबर के सीएम, जो अपने राज्य में ख़ासे लोकप्रिय… छत्तीसगढ़ के 42 फ़ीसदी लोग उनके काम से संतुष्ट

इंडिया टुडे–C Voter के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कामकाज से गृह राज्य में 41.9% लोग संतुष्ट हैं। सर्वे एजेंसियों ने 10 से ज़्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्यों में लोगों से सीएम के कामकाज को लेकर सवाल किए थे। यह सर्वे इसी साल फ़रवरी और अगस्त में हुआ। फ़रवरी की तुलना में अगस्त 2025 में सीएम साय के कामकाज के प्रति संतोष व्यक्त करने वालों की संख्या तक़रीबन 2.9 प्रतिशत बढ़ गई है।
इस सर्वे में पहले स्थान पर असम के सीएम हेमंत विश्वकर्मा और तीसरे नंबर पर हेमंत सोरेन हैं। बड़े राज्यों के समूह में हुए सर्वे में सीएम साय के प्रति छत्तीसगढ़ के .9 प्रतिशत लोगों के संतोष जताने से इस बात का भी पता चलता है कि गृह राज्य में उनकी स्वीकार्यता कई अन्य बड़े राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऊपर है। बता दें कि इस सर्वे में योगी आदित्यनाथ, ममता बैनर्जी और मोहन यादव जैसे सीएम भी काफ़ी पीछे हैं।




