वायरल वीडियो: राजधानी के सरकारी एसीआई अस्पताल में सोती हुई मरीज़ के कपड़ों से पर्स और मोबाइल निकाल रहा सिक्योरिटी गार्ड… ऐसे नामी इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठा पर ही सवाल

राजधानी रायपुर में गुरुवार को सुबह मीडिया और डॉक्टर्स के ग्रुप में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी हार्ट ट्रीटमेंट इंस्टीट्यूट एसीआई में सुरक्षा को ही तार तार कर दिया है। वीडियो एसीआई के गलियारे में रात को सीसीटीवी कैमरे ने क़ैद किया है। वीडियो में कुछ महिलाएं गलियारे में सोती हुई नज़र आ रही हैं, जो संभवतः मरीजों की परिजन हैं। वीडियो में अचानक सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफार्म में एक व्यक्ति नज़र आता है। वह सोती हुई महिलाओं को गौर से देखता हुआ दो बार क्रॉस होता है। एक महिला को गहरी नींद में पकड़ वह सावधानी से पास में बैठता है। कुछ सेकंड्स में वह महिला के कपड़े से कुछ निकालता है और जेब में रखकर चला जाता है। महिला सोती रहती है। करीब एक 20 सेकंड बाद व्यक्ति फिर उसी महिला के पास आता है, कुछ सेकंड में फिर एक समान कपड़ों से निकालता है और चला जाता है। इस फुटेज को देखते हुए वीडियो में कुछ लोगों की बातें सुनाई दे रही हैं। वे कह रहे हैं कि गार्ड की यूनिफार्म में आए इस व्यक्ति ने महिला के गले के पास कपड़ों में रखा पर्स और मोबाइल निकाला है।
द स्तम्भ इस वीडियो और घटना की तारीख़ की पुष्टि नहीं करता लेकिन इतना ज़रूर है कि वीडियो एसीआई अस्पताल के गलियारे का ही है। कुछ मीडियाकर्मियों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने चुपचाप मामले की जांच शुरू की है।