दक्षिण के रण में वायरल वीडियो से खलबली… इसमें दिखी आत्मीयता के निकले सियासी मायने… भाजपा इसे फेक बताकर पहुंची थाने
रायपुर दक्षिण के चुनाव रण में प्रचार की शुरुआत के साथ सोमवार को पहला वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो महज 3-4 सेकंड का है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को एक व्यक्ति से बेहद आत्मीयता से मिलते दिखाया गया है। वीडियो को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कमेंट जैसे ही आया, इससे वीडियो के राजनैतिक मायने सामने आ गए। भाजपा ने विशेषज्ञों ने वीडियो का इन्वेस्टिगेशन कर इसे फेक करार दिया। यही नहीं, सुशील आनंद के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को फेक वीडियो की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवा दी है। इस प्रतिनिधिमंडल में रायपुर दक्षिण के चुनाव संचालक शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक भी शामिल थे।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को सौंपे गए पत्र में कहा कि कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कांग्रेस के अधिकृत मीडिया ग्रुप में एक वीडियो जारी किया है। इस पोस्ट के साथ सुशील आनंद ने एक वीडिया जारी किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी को लेकर टिप्पणी की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का एक मुस्लिम बुजुर्ग व्यक्ति से आत्मीयता से मिलने का यह वीडियो दक्षिण के मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए काट-छांट कर वायरल किया गया है। इससे भाजपा प्रत्याशी की छवि पर गलत असर डालने की कोशिश की गई है। भाजपा नेताओं ने पुलिस को दिए पत्र में कहा कि यह कृत्य आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता शिवरतन और चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस ने आज से ठीक 1 साल पहले बैजनाथपारा में भी ऐसी ही कोशिश की थी। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में शिकयात भाजपा नेता नरेश गुप्ता, बृजेश पांडे अनुराग अग्रवाल और मृत्युंजय दुबे ने दर्ज करवाई है।