वायरल तस्वीर : 12 दीदियों ने राखी बांधी, सीएम साय ने सभी को दिए ई-रिक्शा… फिर एक रिक्शे पर बगिया में निकले

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्मुदेव साय ने रक्षाबंधन का पर्व जशपुर में अपने गृहग्राम बगिया में मनाया और वहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्हें बिहान योजना से जुड़ी 12 महिलाओं ने राखी बांधी, तो सीएम साय ने योजना के तहत उन्हें गिफ्ट के तौर पर ई-रिक्शा दिए। ई-रिक्शा बांटने के बाद एक दीदी के आग्रह पर सीएम साय उसके ई-रिक्शा में बैठे और अपने परिसर का एक चक्कर लगाया। ई-रिक्शा में बैठकर भ्रमण करते सीएम की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
ई-रिक्शा से घूमकर लौटे सीएम को मीडिया ने घेर लिया। सीएम साय ने कहा कि ई-रिक्शा पर्यावरण के अनुकूल है और इसकी परिचालन लागत भी कम है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाएंगी। उन्होंने सभी दीदियों को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। स्व-सहायता समूह की बहनों को इसीलिए ये ई-रिक्शा बांटे गए हैं। महतारी वंदन योजना में 70 लाख बहनों को प्रति माह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया है। गांवों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिन्हें आगामी पंचायत दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में शुरू किया जाएगा। इस दौरान जिले के आला प्रशासनिक अफसर तथा रेंज के प्रमुख पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।