आज की खबर

तमनार में कोल ब्लॉक के ख़िलाफ़ आंदोलन हिंसक… महिला टीआई पुसाम को बुरी तरह पीटा… बस समेत कई गाड़ियां फूंकी, तनाव

रायगढ़ के तमनार में कोल ब्लाक आवंटन के ख़िलाफ़ ग्रामीणों का पिछले 15 दिन से चल रहा आंदोलन शनिवार को अचानक हिंसक हो गया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद के दौरान अचानक हिंसा शुरू हुई और सीनियर महिला इंस्पेक्टर उग्र ग्रामीणों के बीच फंस गईं। उन्हें लात-घूँसों से बेहोश होने तक पीटने की ख़बर आ रही है। इस दौरान पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं और डीएसपी अनिल विश्वकर्मा भी सिर पर बड़ा पत्थर लगने से लहूलुहान हैं। उग्र भीड़ ने एक बस तथा कई गाड़ियों को फूंक दिया है। इस हिंसा से पूरे इलाके में भारी तनाव है और काफ़ी पुलिस तैनात कर दी गई है।

तमनार के सीएचपी चौक पर पिछले 15 दिनों से ग्रामीण आवंटित कोल ब्लॉक के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त किया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल ब्लॉक से पर्यावरण को भारी नुकसान होगा, साथ ही ग्रामीणों को विस्थापित भी कर दिया जाएगा। इसी प्रदर्शन के दौरान शनिवार को अचानक हिंसा भड़की। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस की टीम तैनात की गई थी। इस दौरान अचानक पुलिस और ग्रामीणों में विवाद शुरू हुआ और भीड़ बेहद उग्र हो गई। भीड़ ने पुलिस को भागने के लिए पथराव और आगजनी की है। इधर, घायल टीआई तथा अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है। बिगड़े हालात के बाद कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और एसपी दिव्यांग पटेल मौके पर पहुंचे हुए हैं। अब तक 30 से 35 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button