रेल राज्यमंत्री से मिलकर विकास उपाध्याय ने पूछा… छत्तीसगढ़ रेलवे में 1250 करोड़ इसलिए लगा रहे हैं कि इसे बेच देंगे ?
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना के रायपुर प्रवास के दौरान पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने उनके मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा और सीधे सवाल दाग दिया कि क्या छत्तीसगढ़ में दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में रेल सुविधाओं के विस्तार में 1250 करोड़ रुपए लगाकर यहां के पूरे रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को निजी हाथों में बेचने की तैयारी है। विकास ने रेलमंत्री से कहा कि यह उनका नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ का सवाल है। वजह ये है कि एक तरफ रेलवे यहां सुविधाओं में विस्तार कर रहा है, दूसरा ट्रेनें इस तरह बंद की जा रही हैं कि लोग अब ट्रेन से सफर करने से बचने लगे हैं। जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उससे लगता तो यही है कि कुछ न कुछ होने वाला है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने रेल राज्यमंत्री को रायपुर आगमन पर रेलवे स्टेशनों के विस्तार, स्टॉपेज, निर्माण एवं नई ट्रेनों को शुरू कराने के लिए अपनी टीम के साथ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि अब सरोना रेलवे स्टेशन का विस्तार जरूरी है। इस स्टेशन के नज़दीक एम्स अस्पताल है, इसलिए इस स्टेशन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ यहां अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी का स्टॉपेज होना चाहिए। ज्ञापन में उन्होंने यह मांग भी रखी कि रायपुर से नवा रायपुर तक पटरी तैयार है, इसे अभनपुर तक एक्सटेंड कर रायपुर से वहां तक ट्रेन चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर में ही ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए। गरीब रथ का मेंटेनेंस राजधानी के स्टेशन में पटरी पर होता है। रायपुर से कायदे से राजधानी एक्सप्रेस चलनी चाहिए, लेकिन यहां मेंटेनेंस नहीं होने से ट्रेन बिलासपुर से चलानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग सिलयारी, हीरापुर, उरकुरा, बैकुंठ स्टेशन सेक्शन में ओवरब्रिज का बजट शासन में स्वीकृत है, लेकिन रेलवे की जटिल प्रक्रिया के कारण ड्राइंग-डिजाइन में महीनों लग रहे हैं। इसे सुधारा जाना चाहिए। इसी तरह, उरकुरा से सड्डू तक 10 करोड़ रुपए से सड़क बन गई है, लेकिन जो हिस्सा रेलवे को बनाना है, वही नहीं बना इसलिए सड़क चालू नहीं हो पाई है। इसे तुरंत बनाना चाहिए। विकास उपाध्याय ने रायपुर से बेंगलुरू और रायपुर से अयोध्या (फैजाबाद) के लिए नई ट्रेन शुरू करने की मांग भी रखी है। विकास उपाध्याय के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके साथ संजय अवस्थी, रामदास कुर्रे, प्रकाश माहेश्वरी, विमल गुप्ता, विकास अग्रवाल, योगेश दीक्षित, संगीता दुबे, लोकेश्वरी साहू, अजीज भिंसरा, रवि राव, डेमेन्द्र यदु, भीम यादव, अभय ठाकुर, सोनू ठाकुर, रोशन श्रीवास, संजीव नायडू, संदीप कटारिया, विष्णु साहू, हितेश टांक, मीत गोपाल, मुकेश चौधरी, संदीप तिवारी, रौबीन, कुलदीप ध्रुव, हर्षित जायसवाल, नेटू विश्वकर्मा, सुनील डिग्रसे, प्रमोद नायक, आदि दुर्गा, वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, किशन पुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।