दिग्गज कांग्रेस नेता सुभाष धुप्पड़ का निधन… पाँच दशक का गौरवशाली राजनैतिक सफ़र थमा… मंगलवार को मारवाड़ी श्मशान में अंत्येष्टि
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति में पाँच दशक से सक्रिय तथा आरडीए के पूर्व अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया है। सन् 80 के दशक से अविभाजित मध्यप्रदेश और फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में सुभाष धुप्पड़ बड़ा नाम रहे और अंतिम समय तक उनका प्रभाव बरकरार रहा। सुभाष धुप्पड़ के निधन की पुष्टि पारिवारिक सूत्रों ने की है। वे 75 वर्ष के थे और कुछ दिन पहले बीमार होने के कारण उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया, जहाँ उन्होंने अंतिम सांसें ली। परिवार के अनुसार उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई से रायपुर लाया जाएगा। कल ही रायपुर के मारवाड़ी श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना है।
सुभाष धुप्पड़ करीब पांच दशकों तक सक्रिय राजनीति में रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल के करीबी होने तथा अपनी राजनीतिक विशिष्टताओं के कारण प्रभावशाली माने जाते रहे। छत्तीसगढ़ में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें रायपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया और आरडीए उन्ही के कार्यकाल में कर्जमुक्त हुआ।



