आज की खबर
काम की खबर : आधार का पता, मोबाइल नंबर घर बैठे बदलेगा… आधार के नए एप में कई सुविधाएं… मुखिया के एप से जुड़ सकते हैं घर के 5 आधार
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया और एडवांस्ड mAadhaar App लांच कर दिया है, जो बहुत अधिक सुविधाओं वाला है। इस एप से आधार सेवाएं और अधिक सुरक्षित तथा सुविधाजनक हो जाएंगी। इस नए एप की मुख्य बड़ी बात यह है कि अब आपको मोबाइल नंबर लिंक करने या पता बदलने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे एप से बायोमेट्रिक सत्यापन या फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके घर बैठे यह काम कर सकते हैं।
इस नए एप की लांचिंग 28 जनवरी को की गई है। इसमें कई नई फीचर्स हैं जैसे- अब होटल, एयरपोर्ट या बैंकों में आधार कार्ड की हार्ड कॉपी या फोटोकॉपी देने की मजबूरी नहीं होगी। ऐप के जरिए QR कोड दिखाकर या ‘सिलेक्टिव शेयरिंग’ (केवल आवश्यक जानकारी साझा करना) के माध्यम से पहचान सत्यापित की जा सकेगी। इस एप में ‘वन फैमिली – वन ऐप’ (One Family – One App) फीचर दिया हुआ है। इससे एक ही मोबाइल फोन पर परिवार के 5 सदस्यों तक के आधार प्रोफाइल मैनेज किए जा सकते हैं। इसके अलावा, यह एप बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है, जिससे आप सुरक्षित ऑफलाइन QR कोड के जरिए अपनी पहचान कहीं भी साबित कर सकते हैं।
नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट के तहत इसमें बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक और फेस ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके।मोबाइल नंबर या अन्य अपडेट के लिए एप पर ₹50 से ₹75 तक का ऑनलाइन शुल्क देना हो सकता है। आप इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।



