आज की खबर

रायपुर आए केंद्रीय मंत्री जोशी बोले- मोदी के बजट से छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासियों को सीधा लाभ

मोदी सरकार के बजट का ब्योरा देने के लिए बुधवार को रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी कहा की पीएम मोदी की सरकार के बजट में से देशभर के जनजातीय बजट में 46 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसका छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। रायपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री दयालदास बघेल के साथ संजय श्रीवास्तव, नंदन जैन,  नरेश चंद्र गुप्ता और अमित चिमनानी की मौजूदगी में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। युवा, अन्नदाता, गरीब,महिला को ध्यान रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय किए गए हैं। मध्यम वर्गीय और नौकरी पेशा का सशक्तिकरण शुरू हो गया है। राष्ट्र के निर्माण में मध्यम वर्ग देश को शक्ति प्रदान करता है।नयी व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपए तक की आय पर ( अर्थात पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर प्रति माह 1 लाख रुपए की औसत आय) पर कोई आयकर नहीं देना होगा। वेतनभोगी वर्ग के लिए 12.75 लाख की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं है, क्योंकि वेतनभोगी वर्ग को 75, हज़ार की मानक कटौती का लाभ उपलब्ध है। नयी कर व्यवस्था में 12 लाख की आय वाले करदाताओं को कर में 80 हजार का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री धन – धान्य ,कृषि योजना के अंतर्गत कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। इससे 1.7 करोड किसानों को मदद मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है ब्याज योजना के तहत ऋण के लिए केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई। इससे छत्तीसगढ़ के 27 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ होगा।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने बताया कि पहली बार बिजनेस शुरू करने पर पांच लाख अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं को 2 करोड़ का टर्म लोन दिया जाएगा जिससे उनकी आर्थिक हालात पूरी तरह बदल जाएंगे।
छत्तीसगढ़ की भी लाखों महिलाओं को इसका लाभ मिलने की संभावना है। MSME की क्रेडिट गारंटी 5 करोड़ से 10 करोड़ हुई। प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों को इसका सीधा लाभ होगा।किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है छत्तीसगढ़ के 27 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य को 5054 करोड़ की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय करो से छत्तीसगढ़ को अनुमानित 41 हजार,557 करोड़ की राशि मिलनी थी लेकिन 43 हजार 409 करोड़ मिलेगी और अगले वर्ष इससे भी ज्यादा राशि 48 हजार 463 करोड़ की राशि केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिलेगी।आठ सेक्टर में 3 करोड़ रोजगार सृजन से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ा अवसर मिलेगा छत्तीसगढ़ के लगभग 10 लाख युवाओं को रोजगार की संभावना है। इसी तरह, जनजातीय बजट के 46 प्रतिशत की वृद्धि की गई है यह बजट 10237.33 करोड़ से 14925.81 करोड़ कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ के 75 लाख आदिवासियों को इसका सीधा लाभ मिलने जा रहा है,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button