प्रोफेसर कालोनी और बोरिया में पुलिस का छापा… दो युवतियां, तीन युवक पकड़े गए, चार फरार… सभी पर प्रास्टीट्यूशन का केस

(महिला पुलिस के साथ कोर्ट में पेश किए गए आरोपी)
पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक अहम सूचना पर सोमवार को प्रोफेसर कालोनी के एक मकान पर छापा मारकर दो युवक और एक महिला को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ तथा मोबाइल चैट के आधार पर पुलिस ने दूसरी रेड बोरियाकला में की और वहां से एक महिलाऔर एक युवक को अरेस्ट किया। पांचों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम यानी प्रास्टीट्यूशन से जुड़े केस में कार्रवाई की गई है। इनसे आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनके जरिए महिलाओं-युवकों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में युवक-युवतियों को मिलाकर कम से कम चार लोग फरार हो गए हैं। उनकी तलाश चल रही है।
पुलिस प्रास्टीट्यूशन की शिकायतों पर जब तक कार्रवाई नहीं करती, तब तक कि पुख्ता सबूत न मिलें। जानकारों के मुताबिक जहां छापे मारे गए, वहां से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुरानी बस्ती और क्राइम ब्रांच से तस्दीक करवाई गई, उसके बाद छापे मारे गए। गिरफ्तार युवकों के नाम आकाश, कृषाणु और गोपालू बताए गए हैं। युवतियों का नामों का खुलासा नहीं किया गया। सभी पांच लोगों को सोमवार की शाम कोर्ट में पेश कर दिया गया। बाकी की तलाश चल रही है।