आज की खबर

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार… पीएमटी फर्जीवाड़े में पहले भी हो चुके अंदर… 17 साल से मेडिकल कॉलेज में, MBBS पूरा नहीं

पिछले 17 साल में MBBS की पढ़ाई करने के बावजूद अब तक डिग्री नहीं ले पाए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों चन्द्रशेखर सेन उर्फ चंदन सेन और निलिख राज सिंह को ब्लैकमेलिंग और वसूली में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने 2007 में पीएमटी परीक्षा पास की लेकिन अब तक MBBS कम्पलीट नहीं कर पाए हैं। ये दोनों दोनो पूर्व में दो बार पीएमटी परीक्षा फर्जीवाड़ा यानी मुन्ना भाई मामले में जेल भी जा चुके हैं। दोनों के विरूद्ध राज्य एवं राज्य के बाहर धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।

मेडिकल पढ़ाई की हिस्ट्री में कीर्तिमान स्थापित कर चुके इन मेडिकल छात्रों को गरियाबंद पुलिस ने एक लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग में अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों को कहीं से एक कोरा वारंट मिल गया था। आरोपियों ने छुरा के हेमचंद को इसे नॉन बैलेबल वारंट बनाकर डाक से भेजा। इसके बाद आरोपी निखिल राज ने खेमराज से संपर्क दो लाख रूपये मांगे, नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। डर कर प्रार्थी के ने  अगस्त में ही आरोपी को एक लाख रूपये एवं डाक से प्राप्त नॉन बेलेबल वारंट भेज दिया। एक लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपी एवं उसके अन्य साथी चन्द्रशेखर उर्फ चंदन सेन ने और पैसे की माँग तथा धमकी का सिलसिला जारी रखा। तब दोनों के ख़िलाफ़ छुरा थाने में रिपोर्ट हुई। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ चंदन सेन को छुरा क्षेत्र में पकड़ा। इसी समय पुलिस को पता चला कि दूसरा आरोपी निखिल हमसफर एक्सप्रेस से झांसी भाग रहा है। पुलिस ने आरपीएफ की मदद से आरोपी को पेंड्रारोड में ट्रेन से उतार लिया और छुरा ले आई। पुलिस के अनुसार दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि वे पूर्व से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी है। बहुत ज्यादा खर्च करने की आदत के कारण भोले भाले लोगों को विभिन्न तरिकों से झांसा देकर/धोखाधडी कर पैसा ऐठने का काम वर्ष 2009 से कर रहे है।

आरोपियों के विरूद्ध राज्य एवं राज्य के बाहर अलग अलग थानों में धोखाधडी के कई अपराध पंजीबद्ध है। दोनो ने 2007 में पीएमटी परीक्षा पास की और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एडमिशन लिया था। वही पर दोनो की प्रथम बार मुलाकात हुई थी। इसके बाद बहुत जल्दी बहुत अधिक धन कमाने के लालच में उन्होने लोगो को फर्जी तरिके से पीएमटी परीक्षा पास कराने और उसके एवज में अवैध धन कमाने के उदे्श्य से कुछ लोगों को दुसरे राज्यों से बुलाकर, पीएमटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के जगह परीक्षा में बैठाकर पास कराने का ठेका लेने की शुरूवात करने की और ऐसा दो बार किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button