जेल में पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर हमले की एफआईआर में दो बंदी नामजद… हमला प्रोटेक्शन मनी या बाहर के इशारे पर, शुरू हुई जांच

जेल में पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष (रायपुर उत्तर) आशीष शिंदे पर जानलेवा हमले में गंज पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर ली है। केस नंबर 173/25 के तहत दर्ज रिपोर्ट में जेल में ही बंद दो युवकों रोहित टांडी और चंदन सोनी को बीएनएस की धारा 118-a, 3, 5 का आरोपी बनाया गया है। टांडी देवेन्द्रनगर में हुए जानलेवा हमले और सोनी कोतवाली इलाके में ऐसे ही अपराध का आरोपी है। आशीष भी चारसौबीसी के बड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद पाँच दिन पहले ही जेल भेजा गया था और हमला हो गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस मामले में ख़ुफ़िया तौर पर दो सूचनाएँ मिली हैं। पहली ये कि पुरानी रंजिश पर आशीष को सबक़ सीखने का इशारा जेल के बाहर से किया गया था। दूसरा, जेल में ही पैसेवाले बंदियों से हफ़्ता वसूली यानी प्रोटेक्शन मनी लेने के लिए हमला किया गया। बताते हैं कि पुलिस दोनों ही हमलावरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपियों से कई गंभीर बातें सामने आ सकती हैं। जहाँ तक आशीष का सवाल है, अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बतायी गई है। इस मामले में पुलिस जल्द ही उसका बयान लेने वाली है। उसके चेहरे और शरीर पर जिस कटर से हमला हुआ, जेल वालीं को शक है कि यह टेनिस बॉल में छिपाकर भेजा गया।