आज की खबर

तोमर ब्रदर्स के लिए ब्याज की वसूली करनेवाले दो गुर्गे गिरफ्तार… व्हाट्सएप पर वसूली के लिए विस्टो फाइनेंस ग्रुप बनाया, जिसमें सभी उधार वाले एड

रायपुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भाठागांव निवासी राजधानी के बड़े सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर (रूबी) और भाई रोहित तोमर के लिए ब्याज वसूली करने वाले दो गुर्गों को अरेस्ट कर व्हाट्सएप पर चलाए जा रहे ब्याज वसूली के एक बड़े और खतरनाक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। रायपुर एसएसपी डॉ लाल उम्मीदवार सिंह ने बताया कि दोनों वसूलीबाज़ गुर्गों से व्हाट्सएप पर विस्टों फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाकर की गई करोड़ों रुपए की वसूली का हिसाब मिला है। इस ग्रुप को वसूली मैनेजर बंटी सहारे संचालित करता था। ग्रुप के ज़रिए वह जिसका ब्याज जिस तारीख़ को ड्यू होता था, उसे मैसेज करके ब्याज अदा करने का मैसेज भेजता था। जो ब्याज अदा नहीं कर पाते थे, उन्हें तोमर ब्रदर्स को फेस करना पड़ता था। इस ग्रुप के ज़रिए पुलिस को तोमर बंधुओं की सूदखोरी का पूरा चिट्ठा मिला है, जो करोड़ों रुपए का है।

एसएसपी ने रायपुर क्राइम ब्रांच को इस सूदखोरी सिंडिकेट की जांच में लगाया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तोमर बंधुओं के सहयोगी बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू ब्याज के काम की देख-रेख करते हैं। दोनों को गिरफ़्तार कर पूछताछ की गई तो बंटी सहारे ने बताया कि वह विगत दो वर्षों से रोहित तोमर, वीरेन्द्र तोमर एवं दिव्यांश के कहने पर उनके लिये ब्याज वसूली मैनेजर का काम करता है। इसके लिए विस्टो फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाया गया है, जिसमें ब्याज की वसूली होती है तथा पूरा लेखा जोखा इसी से चलता है।  जो व्यक्ति ब्याज नहीं देता था, उसे उसको तोमर बंधुओं का फ़ोन जाता था। पुलिस ने आरोपी बंटी सहारे एवं जितेंद्र देवांगन उर्फ़ मोनू के ख़िलाफ़ भी बीएनएस के साथ  छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम में कार्यवाही की गई और जेल भेज दिया गया। रूबी तोमर और रोहित तोमर अब भी फ़रार चल रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button