आज की खबर

राजिम मेलास्थल में 44 करोड़ के दो बड़े सड़क प्रोजेक्ट… लक्ष्मण झूले के पास 34 करोड़ से नई सड़क, तो नवागांव पुल वाली रोड होगी चौड़ी

छत्तीसगढ़ सरकार ने राजिम मेला क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। सबसे पहला प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी का है। छत्तीसगढ़ के पीडब्लूडी महकमे ने राजिम मेलास्थल पर 44 करोड़ रुपए के दो महत्वपूर्ण सड़क प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं। इनमें पहला प्रोजेक्ट 34 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन रोड बनाने का है। राजिम में लक्ष्मण झूले से नए मेला मैदान तक यह फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। अभी वहां संकरी और कुछ अस्थायी तरह की सड़क ही है। इसी तरह, सरकार ने राजिम में ही साईं मंदिर से नवागांव पुल तक की सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 9 करोड़ रुपए का एक और प्रोजेक्ट मंजूर किया है। इससे मेलास्थल पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि पीडब्लूडी महकमे में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़कों का निर्माण लगातार चल रहा है।

उधर, गढ़वा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए गढ़वा से अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क बनाने का ऐलान कर दिया है। दोनों शहरों के बीच की दूरी 170 किमी है। परिवहन मंत्री गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 450 करोड़ रुपए होगी। यह छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण फोरलेन सड़क होगी, जिससे व्यापार के साथ-साथ पर्यटन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी काफी सहूलियत मिलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button