आज की खबर
Transport Rotation : सभी चेकपोस्ट-उड़नदस्तों के प्रभारी 48 इंस्पेक्टर बदले, देखें लिस्ट… एसआई से कांस्टेबल तक दो सौ परिवहन कर्मियों की नई पोस्टिंग

परिवहन विभाग ने रोटेशन में पिछले कुछ वर्षों से चल रही लेटलतीफी को पिछले डेढ़ वर्षों में पूरी तरह दुरुस्त करते हुए परफेक्ट टाइमिंग में अफसर-कर्मचारियों के प्रभार बदल दिए हैं। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत सभी उड़नदस्तों के प्रभारी तथा पाटेकोहरा और भगतदेवरी समेत अधिकांश सीमावर्ती परिवहन चेकपोस्ट के इंचार्ज बदल दिए गए हैं। इनके साथ-साथ परिवहन सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को मिलाकर लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारियों को नई जगह पर पोस्ट किया गया है। यहाँ 48 इंस्पेक्टर्स की रोटेशन लिस्ट देख सकते हैं।

