आज की खबर
पुलिस में 15 इंस्पेक्टरों के तबादले… सुकमा ब्लास्ट में घायल इंस्पेक्टर लाए गए, देखिए लिस्ट

पुलिस मुख्यालय ने साय सरकार की अनुशंसा के बाद रायपुर तथा प्रदेश के अलग अलग जिलो में पदस्थ 15 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। डीजीपी अरुणदेव गौतम के दस्तखत से यह तबादला आदेश गुरुवार की शाम जारी किया गया है। सुकमा के कोंटा में हुए जिस नक्सली धमाके में एएसपी आकाशराव गिरपुंजे शहीद हुए थे, उसी ब्लास्ट में घायल हुए इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला को बेमेतरा ज़िले में लाया गया है। ये तबादले पुलिस स्थापना बोर्ड की ओर से अलग अलग जिलों और शाखाओं में इंस्पेक्टरों की आवश्यकता के अनुरूप किए गए हैं।
पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला आदेश
