पीडब्लूडी में पांच दर्जन से ज्यादा ईई-एई के तबादले… कई अफसरों की पोस्टिंग बड़े प्रोजेक्ट हैंडल करने के हिसाब से
छत्तीसगढ़ शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में शनिवार को देर शाम बड़ा फेरबदल कर दिया है। सीएम विष्णुदेव साय की अनुशंसा से प्रदेशभर में 62 कार्यपालन यंत्री (ईई) और सहायक यंत्री (एई) को इधर से उधर किया गया है। करीब छह माह के मंथन तथा केंद्र सरकार के सेंक्शन हो रही अलग-अलग सड़क तथा अन्य निर्माण परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए यह तबादले किए गए हैं। इनमें कुछ तबादले ऐसे भी हैं, जिनमें अनुभवी इंजीनियरों को उन स्थानों पर भेजा गया है, जहां पीडब्लूडी के बड़े प्रोजेक्ट या तो चल रहे हैं, या शुरू होने वाले हैं। ईई और एई की इस तबादला सूची को पिछले कुछ वर्षो में शासन से जारी की गई सबसे बड़ी सूची माना जा रहा है। ऐसा नहीं है कि यह सूची वर्षों से जमे हुए इंजीनियरों को हटाने के लिए की गई है। इनमें से इक्का-दुक्का को छोड़कर अधिकांश ईई-एई को अपनी मौजूदा पदस्थापना में दो-तीन साल से ज्यादा नहीं हुए हैं। नवा रायपुर और रायपुर में भी इंजीनियर लाए गए हैं, क्योंकि राजधानी के हिसाब से यहां आने वाले समय में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बड़े काम करने की तैयारी में है।
ईई और एई की तबादला सूची में 62 हुए प्रभावित