मनोरंजन
टाम क्रूज की टाप गन-3 का ट्रेलर रिलीज, इसी साल आएगी मूवी
हालीवुड में टाप गन- मैवरिक की बाक्स आफिस पर बंपर कामयाबी के बाद से यह चर्चाएं चल रही थीं कि इसका सीक्वल अ सकता है। हालांकि निर्माताओं ने इस बारे में कभी कोई सूचना नहीं दी, लेकिन दो दिन पहले रिलीज किए गए टाप गन-3 के फर्स्ट ट्रेलर ने पुष्टि कर दी कि सीक्वल आ रहा है और वह भी इसी साल। टाम क्रूज टाप गन-मैरविक की तरह इस मूवी में भी कैप्टन पीट मिशेल की भूमिका में ही रहेंगे। टाप गन-मैवरिक की स्टार कास्ट में इस मूवी में कुछ बदलाव हुए हैं। जैसे, पिछली मूवी में फीमेल कैरेक्टर पैनेलोप क्रूज ने निभाया था, नई मूवी में उनकी जगह बेहद आकर्षक जैनिफर कोनैली को रखा गया है। कैप्टन मिशेल के साथी रंगरूटों में से भी कई एक्टर बदले हुए नजर आएंगे।