आज की खबर

जीएसटी कमी का असर देखने सीएम साय दूसरे दिन भी पहुंचे बाज़ार में… ख़ुद 1645 रुपए के बिस्किट, सेव ख़रीदे तो ढाई-तीन सौ बचे… तब लोगों से कहा- ये आम लोगों के लिए बचत क्रांति

जीएसटी दरों में कमी से लोगों को किस तरह फायदा हो रहा है, कितनी बचत हो रही है, यह जानने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार की शाम न केवल रायपुर के एक ग्रोसरी मार्ट में पहुंचे, बल्कि 1645 रुपए का डेली नीड्स का सामान भी ख़रीद लिया। उनकी ट्रॉली में बिस्किट और भुजिया सेव जैसे प्रोडक्ट नज़र आए। सीएम ने उन्होंने पैसे ऑनलाइन पेमेंट किए। इतनी ख़रीदी में ही ढाई-तीन सौ रुपए बचने की जानकारी दी गई तो सीएम ने ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने जैसे ही जीएसटी घटाया, लोगों के मंथली बजट में कमी नज़र आने लगी है। यह जीएसटी कटौती नहीं, बल्कि बचत क्रांति है।

दरअसल, जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रूबरू होने सीएम साय सरोना की मार्ट में पहुंचे। उन्होंने खुद ग्राहक बनकर 1,645 रुपये के घरेलू सामान की शॉपिंग की और यूपीआई से भुगतान भी किया। इस दौरान उन्होंने खरीदारी कर रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने खरीदारी कर रही गृहिणियों से घरेलू बजट पर आए असर की जानकारी ली, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ की। इस बीच उन्होंने रोजमर्रा का सामान खरीदते हुए अन्य ग्राहकों से आत्मीयतापूर्वक वार्तालाप किया। मुख्यमंत्री का यह आत्मीय व्यवहार देखकर मौजूद लोग गद्गद हो उठे और बोले कि प्रदेश का मुखिया आज हमारे बीच एक आम आदमी की तरह शामिल है।

इस दौरान उन्होंने खरीददारों से चर्चा करते हुए जीएसटी सुधारों पर विचार सुने। लोगों ने बताया कि दवाइयों और राशन की कीमत घटने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। सीएम मुस्कुराते हुए बोले—“यही तो असली मकसद है कि सुधार की गूंज आम जनता तक पहुँचे।” इसके बाद उन्होंने खुद भी सामान खरीदा और नई कीमतें देखकर कहा—“यह सुधार केवल कागज पर नहीं, बल्कि हर परिवार की ज़िंदगी में दिखाई देने वाला परिवर्तन है।” मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी से स्वदेशी की मुहिम का साथ देने का आग्रह भी किया, जिस पर लोगों ने कहा—“आप आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं।”

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button