रायपुर के तीन युवकों की आधी रात नगरी रोड के ढाबे में दौड़ा-दौड़ाकर हत्या… लांग ड्राइव पर निकले थे, दो मृतक संतोषीनगर व एक सेजबहार का

राजधानी रायपुर से लांग ड्राइव पर निकले तीन युवकों की सोमवार को आधी रात के बाद नगरी धमतरी-नगरी रोड के ढाबे में दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी गई। जिन छह युवकों को हत्या के संदेह में हिरासत में लिया गया है, पुलिस के मुताबिक सभी पहले से ढाबे में बैठे थे और बिल को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वे हर आने-जाने वाले से बदतमीजी कर रहे थे। इसी बीच रायपुर के तीनों युवक पहुंच गए। इनपर चाकू से हमला किया गया और एक-दो युवकों को सौ-सौ मीटर तक दौड़ाकर मार डालने की सूचना है। मृतकों में सूरज तांडी और नितिन तांडी संतोषीनगर के तथा आलोक ठाकुर सेजबहार का बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक आलोक ठेकेदार था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे। तीनों कल शाम ही रायपुर से निकले और घूमने तथा लांग ड्राइव के लिए धमतरी पहुंच गए। वहां से नगरी रोड पर निकले और कुच धूर भोयना नामक गांव के अन्नपूर्णा ढाबे में रुके। ढाबे वालों ने पुलिस को बताया कि पहले से विवाद कर रहे छह युवकों से इन तीनों की भी कुछ बात हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि हमलावरों ने चाकू निकाले और एक के मौके पर गोद डाला। दो भागने लगे तो एक को पास में ही और दूसरे को करीब सौ मीटर दौड़ाकर चाकू घोंपे गए। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताते हैं कि इस दौरान दो और युवकों को भी हमलावरों ने घेरा, लेकिन दोनों भागने में कामयाब हो गए और जान बची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रायपुर में सूचना दी गई। इधर, हत्या के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। धमतरी पुलिस के मुताबिक हत्या में छह से ज्यादा युवकों के होने की जानकारी आई है। सभी की तलाश चल रही है और आज शाम तक पकड़ लिया जाएगा।