अंबेडकर अस्पताल के तीन बाउंसर गिरफ्तार, जयस्तंभ चौक से जुलूस… मीडियाकर्मियों से बदसलूकी पर एसएसपी डॉ लाल उमेद का सख्त एक्शन
अंबेडकर अस्पताल में कुछ मीडियाकर्मियों को दो दिन पहले भीतर जाने से रोकने, बदसलूकी करने और पिस्टल से धमकाना अस्पताल की सुरक्षा में तैनात बाउंसरों पर भारी पड़ गया है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने मीडिया से दुर्व्यवहार और पिस्टल दिखाने के मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी बाउंसरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों बाउंसरों वसीम, जतिन और को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जयस्तंभ चौक से जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया गया है।
एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि चाकूबाजी से पीड़ित की रिपोर्टिंग के लिए कुछ मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैनात कॉल में नाम की एजेंसी ने वहाँ बाउंसर तैनात कर रखे हैं। इन बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों को भीतर जाने से रोक किया। मीडियाकर्मियों ने विरोध किया तो बाउंसरों ने उनके साथ जमकर बदसलूकी की। इसी बीच एजेंसी का मैनेजर वसीम मौके पर पहुंचा। मीडियाकर्मियों ने एसएसपी को फ़ोन कर बताया कि मैनेजर पिस्टल रखे हुए था और उसने भी बदसलूकी की। पिस्टल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। यह देखकर आरोपी बाउंसर वहाँ से निकल गए। अस्पताल अधीक्षक ने एसएसपी के समक्ष मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार पर खेद जताया और बाउंसरों वाली एजेंसी कॉल मी का ठेका निरस्त करने की घोषणा कर दी। इधर, पुलिस ने बाउंसरों को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जयस्तंभ चौक से जुलूस निकाल दिया।



