आज की खबर

कवर्धा कलेक्टर आफिस को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी… कलेक्टर के आफिशियल अकाउंट पर कश्मीर से मेल… पूरे परिसर की छानबीन, बम स्क्वाड तैनात

(फोटो: कवर्धा कलेक्ट्रेट में बम डिस्पोजल स्क्वाड तैनात)

कवर्धा कलेक्टर के आफिशियल मेल पर धमकी आई है कि कलेक्टोरेट को आरड़ीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी कश्मीर की एक मेल आईडी से आई है। इसमें कहा गया है कि कलेक्टोरेट में कहीं पर आरडीएक्स प्लांट कर दिया गया है। दोपहर ढाई बजे तक का समय है। इस धमकी के बाद कलेक्टोरेट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे परिसर की छानबीन की जा रही है। फोर्स केे साथ-साथ वहा बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी तैनात कर दिया गया है।

कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने धमकीभरा मेल मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। कवर्धा एसपी धमेंद्र छवई ने मीडिया से कहा कि कवर्धा कलेक्टोरेट को उड़ाने का धमकीभरा मेल आया है। इसके बाद पूरे परिसर को सिक्योर किया गया है तथा बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है। कलेक्टोरेट तथा इससे बिलकुल जुड़े कुछ हिस्से को एहतियातन खाली करवा लिया गया है। यह भी बताया गया कि धमकी कश्मीर के मेल आईडी से आई है, लेकिन इसके तार तमिलनाडु तक जुड़े हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button