आज की खबर

राजेश मूणत के मेगा हेल्थ कैम्प में हज़ारों पहुंचे… 18 हज़ार लोगों का इलाज, साथ में फल-भोजन… पड़ोसी राज्यों से भी आए मरीज़, कल स्वर्ण प्राशन

रायपुर पश्चिम के दिग्गज विधायक तथा तीन बार के मंत्री राजेश मूणत की ओर से लगाए गए मेगा हेल्थ कैम्प ने राजधानी ही नहीं, बल्कि प्रदेश-पड़ोसी राज्यों से आए मरीज़ों का भरोसा भी जीत लिया है। शनिवार को इस कैम्प में 17,526 मरीजों ने निःशुल्क इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर रिकॉर्ड बना दिया है। कैम्प में इलाज के साथ फल-नाश्ता-भोजन की व्यवस्था की मिसालें दी जा रही हैं।

हेल्थ कैम्प का सिस्टम इतना चुस्त-दुरुस्त है कि हज़ारों मरीजों का इलाज और जाँच भी बेहद आसानी से हो रहा है। ख़ुद मूणत पूरा दिन कैम्प में घूम-घूमकर मरीज़ों से हालचाल पूछ रहे हैं। शनिवार को उनके साथ विधायक अजय चंद्राकर ने भी कैम्प का निरीक्षण और व्यवस्थाओं की सराहना की। हेल्थ कैम्प के आयोजकों ने बताया कि कल रविवार को आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर स्थित हेल्थ कैम्प में बच्चों का स्वर्ण प्राशन भी कराया जाएगा।

रायपुर में  22 दिसंबर तक चलने वाले इस मेगा हेल्थ कैंप में शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे पंजीयन काउंटरों से लेकर जांच कक्षों तक भारी भीड़ देखने को मिली। इलाज के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों के लिए फल, नाश्ता और पूरा भोजन पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। यह शिविर की सबसे मानवीय और सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है।

भीड़ और लंबी कतारों के बावजूद भोजन व्यवस्था बेहद सुव्यवस्थित है। स्वयंसेवकों द्वारा समय पर पौष्टिक भोजन, फल और नाश्ता वितरित किया जा रहा है, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। कई मरीजों ने बताया कि सुबह से शाम तक इलाज के दौरान उन्हें भोजन की चिंता नहीं करनी पड़ती, जिससे वे निश्चिंत होकर जांच और परामर्श करा पा रहे हैं।

शनिवार को हेल्थ कैम्प में नेत्र रोग विभाग में 752 मरीजों, सुपर स्पेशलिटी  में 121, सर्जरी 50, हृदय रोग 25, मेडिसिन 220, श्वसन रोग 40, न्यूरोलॉजी 65, हड्डी रोग 200, पेट रोग 150, एक्स-रे 277, सोनोग्राफी 330, ईसीजी 88, इको 10, आयुर्वेदिक 709, होम्योपैथी 600, एक्यूप्रेशर 325, पैथोलॉजी 941, डेंटल 450, नेत्रम 856 और फिजियोथेरेपी में 450 मरीजों ने जांच और इलाज करवाया। इसी तरह 17 लोगों ने ब्लड डोनेशान, जयपुर फुट 18, कृत्रिम यंत्र 6, श्रवण यंत्र 25, बैसाखी 12, ट्राइसाइकिल 1, व्हीलचेयर 12, वॉकर 5, बैटरी साइकिल 1, एम्स ओपीडी 320, एक्यूपंक्चर विभाग 82 और स्क्रीन डिटेक्टर का 72 मरीजों ने लाभ लिया। कैम्प में बीपी जांच 5300 और शुगर जांच 4337 लोगों की हुई।

अजय चंद्राकर ने की जमकर सराहना

कुरूद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर शनिवार को शिविर पहुंचे और कार्यक्रम के आयोजक एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। दोनों नेताओं ने पंजीयन काउंटर, जांच कक्षों, नेत्र विभाग और भोजन वितरण स्थल का जायजा लिया तथा मरीजों और चिकित्सकों से संवाद किया। इस दौरान चंद्राकर ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर निःशुल्क इलाज, आधुनिक जांच, दवाइयों के साथ भोजन की व्यवस्था करना एक असाधारण और अनुकरणीय पहल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button