आज की खबर

छत्तीसगढ़ के इन आठ युवाओं को युवा रत्न सम्मान… अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के 8 युवा और एक संगठन को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने युवा रत्न सम्मान प्रदान किया है। बेमेतरा के एस्ट्रोफिजिक्स में सबसे कम उम्र के वैज्ञानिक एवं पीएचडी छात्र पीयूष जायसवाल, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कांकेर की शिल्पा साहू, साहित्य के क्षेत्र से सरगुजा के अमित यादव, नवाचार के लिए महासमुंद की मृणाल विदानी, शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दुर्ग की परिधि शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी बिलासपुर की संजू देवी को खेल, कवर्धा के सचिन कुनहरे को कला एवं संस्कृति और आरू साहू को लोककला में उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।साथ ही अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए धमतरी जिले के खुरतुली के युवा स्टार सेवा समिति को भी छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित युवा रत्न सम्मान समारोह में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीएम साय ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर रायपुर में उनके बिताए समय का स्मरण किया। उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य की उत्कृष्ट युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है। हमारी युवा प्रतिभाओं को पोषित, पल्लवित और आगे बढ़ाने का काम हम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए उन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम, समर्पण और संकल्प से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने को कहा। समारोह को उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने भी संबोधित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button