आज की खबर

टीएस के महल से पीतल का 15 किलो का हाथी ले गया चोर… रात 1 बजे पीठ पर लादकर आराम से निकला… पुलिस को सुराग मिला, कल खुलासा कर सकते हैं एसएसपी अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के पूरे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के महल से रात एक बजे पोर्च में रखा पीतल का एंटीक हाथी चोरी हो गया। चोर जिस समय महल में दाखिल हुआ, महल का स्टाफ नींद की आगोश में था। चोर ने जिस जगह से हाथी को उठाकर बोर में भरा, वहाँ का कोई फुटेज नहीं है। वह बोरे को पीठ पर लादकर महल से निकल रहा था, तब ऊपर लगे एक कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो फुटेज में एक खास बात यह नज़र आई कि चोर की दो बार नज़र कैमरे की तरफ़ थी। इस आधार पर जाँच में आगे बढ़ी पुलिस को देर रात महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं। माना जा रहा है कि सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल गुरुवार को इस चोरी का खुलासा कर सकते हैं। पोर्च के पास रखे इस हाथी की कीमत का पता नहीं चला है, लेकिन मेटल आर्ट के जानकारों के मुताबिक यह क़ीमती होगा। पूर्व डिप्टी सीएम के महल में हुई इस चोरी ने कांग्रेस को भी मुद्दा दे दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button