आज की खबर

डीडीनगर, खम्हारडीह, पंडरी और विधानसभा इलाके के डेढ़ दर्जन घरों में चोरी का पर्दाफाश… सोना-चांदी समेत 30 लाख के माल के साथ चोरों का बड़ा “देवार गैंग” शिकंजे में… एसएसपी डॉ लालउमेद ने किया खुलासा, क्राइम ब्रांच-मुजगहन पुलिस की सराहना

राजधानी रायपुर के विधानसभा, पण्डरी, खम्हारडीह, डीडीनगर, अभनपुर और मुजगहन के 18 सूने मकानों में चोरी करनेवाले “देवार गैंग” को क्राइम ब्रांच और मुजगहन पुलिस ने करीब एक महीने की मशक्कत के बाद दबोच लिया है। रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि देवार गैंग के पाँच सदस्यों और माल खरीदनेवाले को सोने चाँदी के जेवर समेत 30 लाख रुपए के माल के साथ पकड़ा गया है। इन चोरियों की पड़ताल के लिए एसएसपी डॉ लाल उमेद ने क्राइम ब्रांच और मुजगहन थाने के 30 पुलिस अफसर-जवानों की टीम बनाई थी, जिसने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस चोर गिरोह को ढूंढ निकाला। एसएसपी ने एक और बड़ी घोषणा यह भी की कि ऐसे सभी मामलों में अब संगठित अपराध से जुड़ी बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

एसएसपी ने बताया कि देवर गैंग के सरगना शातिर चोर करण धुराव और भूपेन्द्र साहू हैं। गिरोह में शामिल सागर नगरहा, शुभांकर देवार और रवि देवार भी पकड़े गए हैं। गिरोह से जेवर खरीदनेवाले सुरेश सोनझरा को भी अरेस्ट कर लिया गया है। गैंग की निशानदेही पर अलग अलग जगह से 30 लाख रुपए से ज़्यादा का चोरी का माल पकड़ा गया है। इस गैंग के कुछ और सदस्य फरार बताए गए हैं। गिरोह का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच, साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस ने बड़ा इन्वेस्टीगेशन लांच किया था। इसमें सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डंप, फोरेंसिक एविडेंस और टेक्निकल एनालिसिस के साथ-साथ फील्ड पर भी अलग अलग टीमें लगाई गई थीं।

एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने चोरियों के खुलासे के लिए बनाई गई टीम में शामिल क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर परेश कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर सतीश कुमार पुरिया, मुकेश सोरी, एएसआई शंकर धु्रव, फूलचंद भगत, मंगलेश्वर सिंह परिहार, अतुलेश राय, गेंदुराम नवरंग, प्रेमराज बारिक, मार्तंड सिंह, रविकांत पाण्डेय, गुरूदयाल सिंह, कृपासिंधु पटेल, उपेन्द्र यादव, जसवंत सोनी, संतोष दुबे, घनश्याम साहू, संतोष वर्मा, महेन्द्र राजपूत, कुलदीप द्विवेदी, सुनील सिलवाल, खिलेश्वर राजपूत, वीरेन्द्र भार्गव. बसंती मौर्या, अमित घृतलहरे, किसलय मिश्रा, प्रकाश नारायण पात्रे, प्रवीण मौर्या, विजय बंजारे, धनंजयपुरी गोस्वामी, गौरीशंकर साहू, लालेश नायक, महेन्द्र पाल साहू, प्रमोद बेहरा, संजय मरकाम, महिपला सिंह, विकास शर्मा, कलेश्वर कश्यप, धनेश्वर कुर्रे, अभिषेक सिंह, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, अविनाश टण्डन, तुकेश निषाद, हरजीत सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, मुनीर रजा, आशीष राजपूत, अजय चौधरी, विकास क्षत्री, मनोज सिंह, मनीष पटेल तथा थाना मुजगहन से सब इंस्पेक्टर हरीप्रसाद देवता, एएसआई आशीष दीक्षित, श्यामसुन्दर चन्द्राकर, राजेन्द्र धनगर. गिरीश सक्सेना तथा विजय रात्रे की सराहना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button