आज की खबर

The Stambh Exclusive : पुलिस कमिश्नर सिस्टम में रायपुर निगम और नया रायपुर… जिले के शेष ग्रामीण एरिया के लिए अलग एसपी-रूरल

रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम 23 जनवरी से लागू होने के साय कैबिनेट के फैसले के बाद अब पूरे पुलिस महकमे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि नए पुलिस कमिश्नरेट का स्वरूप क्या होगा, कौन सा एरिया पुलिस कमिश्नर के अधीन रहेगा आदि। इन्ही चर्चाओं में अहम बात यह सामने आई है कि रायपुर ज़िले की पूरी पुलिसिंग को दो भागों में बांटा जा रहा है। एक हिस्सा पुलिस कमिश्नर के अधीन रहेगा और ग्रामीण इलाके के लिए एसपी रूरल का पद बनाया जा रहा है। चूँकि पुलिस कमिश्नर आईजी स्तर के अधिकारी होंगे, इसलिए ज़ाहिर है कि एक तरह से पूरे जिले का पुलिस सिस्टम कमिश्नर के अधीन ही होगा, लेकिन व्यवस्था के दृष्टिकोण से रायपुर में अलग से एसपी रूरल (ग्रामीण) का पद सृजित किया जा रहा है। यह लगभग तय है कि एसपी रूरल के एरिया में अभनपुर, आरंग, धरसीवा और तिल्दा रहने वाले हैं। इसके बाद बचता है मौजूदा रायपुर का निगम एरिया और नया रायपुर। नया रायपुर बसाहट के लिहाज से नहीं, बल्कि विधानसभा, मंत्रालय समेत पूरी सरकार की मौजूदगी के कारण बहुत अहम हो जाता है। इसलिए यह बात आ रही है कि मौजूदा रायपुर (निगम एरिया) और नया रायपुर सीधे ही पुलिस कमिश्नर के सुपरविजन में रहेगा। हालांकि अभी 23 दिन बाकी है, कुछ जोड़ घटाना चल सकता है। लेकिन आज की तारीख में यह तय है कि रायपुर कमिश्नर के साथ जिले में एक एसपी रूरल भी नियुक्त किए जाएंगे और ये डीआईजी लेवल के हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button