The Stambh breaking : विराट कोहली की RCB ने दो IPL मैचों के लिए रायपुर को बनाया होमग्राउंड… सीएम साय की मंज़ूरी मिलने की पक्की खबर
विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आने वाले आईपीएल 2026 में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बजाय दो मैचों के लिए राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को होमग्राउंड बनाने का फैसला कर लिया है। अर्थात्, नवा रायपुर में आईपीएल के दो मैच तय हो गए हैं, जिनमे एक टीम RCB होगी। उच्चस्तर से जानकारी आ रही है कि आरसीबी के सीईओ ने इस आशय का अनुरोध सीएम विष्णुदेव साय से किया था। सीएम साय ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है। इसीलिए शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आरसीबी अपने होमग्राउंड के तौर पर दो मैच खेलने जा रही है।
दरअसल आरसीबी पिछले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ और मौतों की वजह से आरसीबी बेंगलुरु को होमग्राउंड बनाने से पीछे हट रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट और आरसीबी ने होमग्राउंड के लिए रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया। इनमें रायपुर को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां टीम अपने अधिकांश घरेलू मुकाबले खेल सकती है। एक राय यह भी है कि कुछ मैच इंदौर में भी खेले जा सकते हैं। इसके लिए आरसीबी आईपीएल 2026 में दो होम वेन्यू मॉडल भी अपना सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई थीं। आरसीबी प्रबंधन और टीम के सीनियर खिलाड़ी इस घटना से मानसिक रूप से प्रभावित हैं। वे दोबारा उसी मैदान पर खेलने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। इसलिए आरसीबी ने आईपीएल 2026 के लिए रायपुर और इंदौर को नए होम वेन्यू के रूप में शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन रायपुर में दो मैचों पर मोहर लग गई है।



