The Stambh Breaking : राजधानी में सरोना, उद्योग भवन, तेलीबांधा, एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर मंत्री गडकरी से मंजूर करवाए सीएम साय ने… रायपुर से जिलों की सड़कें होंगी फोरलेन… बिलासपुर-दर्री, रायपुर-आरंग सिक्सलेन का सर्वे अगले माह

नई दिल्ली से सड़कों और पुलों के मामले में राजधानी रायपुर और पूरे प्रदेश के लिए बहुत अहम खबर आई है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में सीएम विष्णुदेव साय के आग्रह पर राजधानी रायपुर में चार बड़े फ्लाईओवर के लिए फंड मंजूर कर दिया है। ये फ्लाईओवर सरोना, उद्योग भवन के पास, तेलीबांधा और एक्सप्रेस-वे से धमतरी जाने वाले नेशनल हाईवे की कनेक्टिंग पर बनाए जाएंगे। यही नहीं, राजधानी रायपुर से जिले की कनेक्टिंग सड़कों की चौड़ाई और बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। रायपुर से आरंग और बिलासपुर से दर्री तक की सड़क को सिक्सलेन करने की स्वीकृति भी दे दी गई है। रायपुर के सभी चार पुलों का भूमिपूजन जल्द होने वाला है, जिसके लिए मंत्री गडकरी यहां आएंगे। सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए 7000 करोड़ रुपए की कई सड़क परियोजनाओं को मंजूर किया है। इसी तरह, केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत 600 करोड़ रुपए और मंजूर हुए हैं, जिनसे प्रदेश में कई सड़कों के निर्माण और अपग्रेडेशन का रास्ता साफ हो गया है।
मंत्री गडकरी के साथ मुलाकात में सीएम साय ने प्रदेश के कुछ और जरूरी सड़क प्रोजेक्ट को मंजूर करवा दिया है। इनमें एनएच 130-ए में अपग्रेडेशन, एनएच-43 में रेजिंग, एनएच-30 में मजबूतीकरण के 115.95 करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं। बिलासपुर शहर के भीतर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण भी मंजूर हुआ है, जिससे शहर में ट्रैफिक आसान होगा। कटनी-गुमला मार्ग के हिस्से में 11 किमी सड़क बनेगी जो गांवों को जोड़ने में मदद करेगी। वहीं, केशकाल के 4 किमी हिस्से की सड़क मज़बूत की जाएगी, जिससे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। बैठक के दौरान ही मंत्री गडकरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अफसरों को निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 7000 करोड़ से के नियोजित कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जल्दी करवा दी जाए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि राज्य की सड़क योजनाएं की प्लानिंग में अब केंद्र के ‘गति शक्ति पोर्टल’ का उपयोग किया जाएगा, ताकि जल्द मंजूरी मिल सके। श्री गडकरी ने रायपुर-आरंग-बिलासपुर-दर्री के बीच करीब 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए डीपीआर जल्दी बनाने के लिए आदेशित किया, जो औद्योगिक, कृषि और शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़ेगी। साथ ही, समृद्धि एक्सप्रेसवे का विस्तार रायपुर तक भी किया जाएगा। बैठक के बाद सीएम साय ने कहा कि सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं हैं, बल्कि विकास, रोज़गार और सामाजिक बदलाव का रास्ता हैं। अँजोर विजन 2047’ के तहत छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव, हर नागरिक तक बेहतर और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन पहुंचे।