The Stambh Breaking : रायपुर एयरपोर्ट पर आज एयर कार्गो शुरू… अब तक सामान आता था, अब बाहर भेज सकेंगे… कार्गो प्लेन आएँगे कुछ दिन बाद

राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से आज मंगलवार, 23 सितंबर से डोमेस्टिक एयर कार्गो सेवा शुरू कर दी गई है। एयर कार्गो एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग परिसर के एक भवन से शुरू हो रहा है। कारोबारी अब तक रायपुर में सामान मंगवा सकते थे, आज से देशभर में यहाँ से सामान भेजा भी जा सकेगा। फिलहाल जो कमर्शियल फ्लाइट यहाँ आती हैं, कार्गो उन्हीं से भेजा जाएगा। आने वाले समय में यहाँ बड़े कार्गो प्लेन भी आने लगेंगे और डायरेक्ट एक्सपोर्ट सुविधा भी शुरू करने की तैयारी है।
डोमेस्टिक कार्गो शुरू होने से अब रायपुर या छत्तीसगढ़ के कारोबारी देश के किसी भी कोने में एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज से माल सीधे रायपुर से भेज सकेंगे। आज से यहाँ केवल डोमेस्टिक कार्गो शुरू किया जा रहा है, यानी देश के भीतर से ही गुड्स ट्रांसपोर्ट हो सकेगा। इस सेटअप को बाद में इंटरनेशनल कार्गो में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि जल्दी ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डोमेस्टिक कार्गो पहले शुरू होगा, इंटरनेशनल कार्गो शुरू करने के लिए कुछ इश्यू हैं, जिन्हें जल्दी ही दूर कर लिया जाएगा।