आज की खबर
The Stambh Breaking : सरकार ने 16 डीएसपी को बनाया एडिशनल एसपी… लिस्ट जारी, नए पद पर पोस्टिंग कुछ दिन में
छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में प्रमोशन का सिलसिला जारी है। सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देशों के बाद सरकार ने प्रदेश के 16 डीएसपी को एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोट कर दिया है। पदोन्नति सूची कुछ देर पहले गृह विभाग ने जारी की है। प्रमोशन विभाग पदोन्नति-छानबीन समिति की 10 दिसम्बर को हुई बैठक की अनुशंसा के आधार पर किए गए हैं। पदोन्नति 1 जनवरी 2026 यानी कल से लागू मानी जाएगी।




