आज की खबर
The Stambh Breaking : रायपुर पुलिस कमिश्नरी में बड़ा बदलाव… एएसपी-डीएसपी के पद बदल गए… कुछ बाहर गए कुछ आए, देखें सूचियां
रायपुर पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति और 13 आईपीएस के फेरबदल के कुछ देर बाद, राज्य शासन ने रात करीब 11 बजे रायपुर जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी और डीएसपी में से कई के पदनाम बदल दिए हैं। इनके पद अब डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर होंगे। देर रात दो और सूचियां जारी की गई हैं। रायपुर से कुछ अफसर बाहर भेजे जा रहे हैं, तो कुछ लाए भी गए हैं।





