The Stambh Breaking : 30 बांग्लादेशियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया डिपोर्ट… 20 पुरुष 10 महिलाओं को लेकर एयरपोर्ट पहुंची पुलिस… वायुसेना का विमान ढाका छोड़कर आएगा
इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर यह आ रही है कि छत्तीसगढ़ से 30 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट कर दिया गया है और सीधे ढाका भेजा जा रहा है। रायपुर पुलिस इन बांग्लादेशियों को लेकर एयरपोर्ट पहुँची है। बांग्लादेशियों में 20 पुरुष और 10 महिलाएं हैं, जिन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है। सभी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में फर्जी दस्तावेजों के साथ रह रहे थे। बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने के पूरे इंतज़ाम छत्तीसगढ़ सरकार ने करवाए हैं। खबर यह भी है कि भारतीय वायुसेना का एक विमान रायपुर एयरपोर्ट आ गया है। यही विमान इन बांग्लादेशियों को लेकर उड़ेगा और ढाका में उतारकर आएगा। डिपोर्ट करने की सारी प्रक्रिया गृहमंत्री विजय शर्मा की निगरानी में हो रही है। पता यह भी चला है कि बांग्लादेशियों के साथ काफ़ी पुलिस फ़ोर्स है और रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद भी नज़र आए हैं। इस बारे में और जानकारी मिलने के बाद ख़बर अपडेट की जाएगी।



