आज की खबर

The Stambh Analysis : राजधानी से संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, संदीप शर्मा, नंदे साहू, दीपक म्हस्के, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, गौरीशंकर श्रीवास, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और शशांक शर्मा समेत 12 को निगम-मंडल-आयोगों की चेयर

छत्तीसगढ़ के निगमों, मंडलों और आयोगों की बुधवार को देर रात जारी सूची से पता चलता है कि सरकार ने राजधानी रायपुर से 12 नेताओं को चेयरमैन और उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। जिन 36 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, उनमेें 25 ऐसे हैं, जिन्हे पहली बार किसी पद से नवाजा गया है। जबकि रामप्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह सवन्नी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, भरतलाल मटियारा, श्रीनिवास राव मद्दी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नीलू शर्मा और शशांक शर्मा ऐसे हैं, जो पूर्व में भी किसी न किसी निगम, मंडल या आयोग में जिम्मेदारी के पद पर चुके हैं। जारी सूची के विश्ले्षण से पता चलता है कि जारी सूची में 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व राजधानी रायपुर का है। रायपुर से संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, संदीप शर्मा, नंदकुमार साहू, दीपक म्हस्के, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, गौरीशंकर श्रीवास, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और शशांक शर्मा को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। जानकारों के मुताबिक पार्टी की प्राथमिकता यह थी कि निगम, मंडलों और आयोगों में नए लोगों को मौका दिया जाए। सूची में 66 प्रतिशत नेता ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार कुर्सी दी गई है। जानकारों के मुताबिक पहली बार चेयरमैन या उपाध्यक्ष बनाए गए नेताओं में गौरीशंकर श्रीवास, शालिनी राजपूत, चंद्रकांति वर्मा, डा. वर्णिका शर्मा, राकेश पांडेय, शंभूनाथ चक्रवर्ती, सौरभ सिंह, अमरजीत छाब8ड़ाै, सुरेंद्र कुमार बेतरा, जितेंद्र कुमार साहू, प्रहलाद रजक, ध्रुव कुमार मिर्धा, डा. लखन धींवर, राजीव अग्रवाल, सुरेश कुमार चंद्रवंशी, चंद्रहास चंद्राकर, संदीप शर्मा, चंदूलाल साहू, अनुराग सिंहदेव, नंदकुमार साहू, योगेशदत्त मिश्रा, राजसेवक पैंकरा, दीपक म्हस्के और विकास मरकाम शामिल हैं। जैसी की संभावना थी, पार्टी ने किसी भी विधायक को निगम, मंडल या आयोग में पद नहीं दिए हैं। यही नहीं, पार्टी ने छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र से प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है, जिसमें सफलता मिली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button