मनोरंजन

दुनियाभर में धमाल मचाने वाली ग्लैडिएटर का सीक्वल 24 साल बाद नवंबर में

पहली बार के वोटर्स को शायद यह जानकारी नहीं होगी कि करीब 24 साल पहले, वर्ष 2000 में हालीवुड मूवी ग्लैडिएटर ने आस्कर ही नहीं, बल्कि भारत समेत दुनियाभर के बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था। इस मूवी के दूसरे पार्ट की चर्चाएं पिछले कई साल से थीं, लेकिन अब अंततः पैरामाउंट पिक्चर्स ने हालीवुड के जाने-माने निर्देशक रिडली स्काट की मूवी ग्लैडिएटर-2 का पहला ट्रेलर जारी करके सारे कयासों पर विराम लगा दिया है। यह मूवी इसी साल 22 नवंबर को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। माना जा रहा है कि अमेरिका के साथ-साथ इस मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज करने का प्लान है। पहली ग्लैडिएटर में रसेल क्रो ने प्रभावशाली भूमिका से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था। ग्लैडिएटर-2 में अहम किरदार पाल मेस्कल निभा रहे हैं। हालीवुड के दिग्गज एक्टर डेंजल वाशिंगटन का भी इस मूवी में रोल है। डेंजल का कहना है कि संवेदनाओं और चमत्कार को इस मूवी में इस तरह शामिल किया गया है, जिसे आप सोच भी नहीं सकते। यहां तक कि दूसरी मूवी के डायरेक्टर रिडली स्काट ने भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह मूवी पहली ग्लैडिएटर की तुलना में भी असाधारण है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button