आज की खबर
घाट से लगे केशकाल कस्बे की बर्बाद सड़क अब बनेगी… 8 करोड़ लागत, अभनपुर की फर्म को ठेका… जगदलपुर आने-जाने में आसानी
रायपुर से केशकाल होकर जगदलपुर और आगे जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अभी घाट से लगे केशकाल कस्बे से गुज़रने वाली सड़क कई जगह ख़राब और संकरी है। इसमें से करीब 4 किमी हिस्से को फिर से बनाने और अपग्रेड करने के लिए नेशनल हाईवे डिवीज़न ने करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार करने का फैसला किया था। अब इस हिस्से के लिए टेंडर भी फाइनल कर लिया गया है। एल-वन होने के कारण अभनपुर की फर्म दो करीब 8 करोड़ रुपए में ठेका दे दिया गया है। पीडब्ल्यूडी सचिव आईएएस डॉ कमलप्रीत सिंह की ओर से नेशनल हाईवे के रायपुर चीफ इंजीनियर को इस संबंध में चिट्ठी भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार यह काम अगले कुछ दिनों में ही शुरू किया जाएगा।




