नवा रायपुर के विधानसभा भवन का राज्योत्सव में लोकार्पण, आ सकते हैं पीएम मोदी… भवन की क्षमता 200 विधायकों की, अभी 110 सीटें खाली रहेंगी

राज्य बनने के 25 साल बाद, इस साल राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ विधानसभा नवा रायपुर के विधानसभा भवन में शिफ्ट हो जाएगी। 52 एकड़ में बन रहे इस परिसर का सिविल वर्क मोटे तौर पर पूरा हो गया और फिनिशिंग तेजी से चल रही है। विधानसभा के स्पीकर डा. रमन सिंह के साथ रविवार की शाम सीएम विष्णुदेव साय, पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव, अजय जाम्वाल और पवन साय ने परिसर का निरीक्षण किया। सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह भी साथ थे। स्पीकर डा. रमन ने बताया कि विधानसभा सदन, विधानसभा अध्यक्ष का कक्ष, मुख्यमंत्री का कक्ष तथा सम्पूर्ण परिसर का काम लगभग पूरा हो गया है। सितंबर में भवन तैयार हो जाएगा। इस विधानसभा भवन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता बनाई गई है। अभी 90 विधायक हैं, यानी 110 चेयर अभी खाली रहेंगी। जैसे-जैसे परिसीमन होगा, संख्या बढ़ती जाएगी। विधानसभा के निरीक्षण से बाद सीएम साय ने अफसरों को निर्देश दिए कि निर्माण सितम्बर तक की समय सीमा पर हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके। बता दें कि सीएम हाल के दिल्ली दौरे में राज्योत्सव के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण देकर आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि रजय जयंती वर्ष पर पीएम राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
नए विधानसभा भवन के बारे में डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि यह केवल शासकीय संरचना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक भव्यता एवं वैभव का प्रतीक बनेगा। इस परिसर के निर्माण की कड़ी निगरानी कर रहे पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि इस भवन में तीन प्रमुख विंग निर्मित किए जा रहे हैं। विंग-ए में विधानसभा सचिवालय, विंग-बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय सहित विधानसभा सदन व सेंट्रल हॉल, तथा विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं अन्य मंत्रियों के कार्यालय स्थित होंगे। सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ-साथ 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी होगा। परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ के दो सरोवर भी डेवलप किए जाएंगे।