छत पर सोलर प्लांट से सस्ती बिजली दिलाने की मुहिम में लगाई ताकत… बिजली कंपनी ने खमतराई-टाटीबंध में लगाए शिविर, 14 अगस्त तक हर जोन में

सोलर पैनल के जरिए सस्ती बिजली यानी पीएम सूर्यघर योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने पूरी ताक झोंक दी है। जोनल शिविरों का सिलसिला जारी रखते हुए गुरुवार को बिजली कंपनी ने खमतराई और टाटीबंध जोन में शिविर लगाए तथा लोगों को रूफटाप यानी छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए जागरुक किया। राजधानी के सभी जोन में शिविरों का यह सिलसिला 14 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद बिजली कंपनी ने बड़ी कालोनियों में भी कैंप लगाने की तैयारी कर ली है। इस स्कीम के इंचार्ज तथा बिजली कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने बताया कि शिविरों में रूफटाफ सोलर प्लांट लगाने के मामले में लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से कहा गया कि इस योजना को व्यापक रूप से लागू करने और हर उपभोक्ता को ऊर्जा उत्पादक बनाने के उद्देश्य से *लगातार रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यहां उपभोक्ता ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तथा रूफटाप सोलर संयंत्र से जुड़ी सभी तकनीकी व वित्तीय जानकारी भी ले रहे हैं। एमडी भीम सिंह कंवर के मुताबिक 1 से 3 किलोवाट तक के रूफटाप सोलर प्लांट के लिए केंद्र की ओर से 50 और राज्य की ओर से 25 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है। बची हुई रकम के लिए बैंक औपचारिकताओं के बाद तुरंत लोन भी दे रहे हैं। बिजली कंपनी ने सस्ती बिजली के लिए सोलर रूफटाप प्लांट की स्कीम को ज़मीनी स्तर तक ले जाने के लिए रायपुर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में भी शिविर लगाने का फैसला किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम सूर्यघर योजना से जोड़कर स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके।
आज डंगनिया, बिरगांव और गुढ़ियारी में शिविर
08.08.2025 – डगनिया, बिरगॉव, गुढियारी जोन
11.08.2025 – शंकर नगर ज़ोन कैम्पस
12.08.2025 – टिकरापारा ज़ोन, रावणभाठा
13.08.2025 – शास्त्री चौक ज़ोन कैम्पस
14.08.2025 – पुरैना ज़ोन कैम्पस