त्योहारी सीजन में शुरू हुई आफर की बारिश… BPCL के पंपों में 200 रु का पेट्रोल लेने पर ईनाम में कार-बाइक… सिर्फ स्कैन कर शामिल हो सकते हैं स्कीम में

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही देश के बड़ी कंपनियों और कार्पोरेट ग्रुप्स ने अलग-अलग आफर शुरू कर दिए हैं। तेल कंपनियों की ओर से पहला आफर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (बीपीसीएल) ने लांच किया है। कंपनी ने अपने पंपों में पेट्रोल, डीजल, लुब्रिकेंट्स और डीईएफ खरीदने वालों के लिए लकी ड्रा धमाका स्कीम शुरू की है। बीपीसीएल के प्रतिनिधियों ने बताया कि 200 रुपए का पेट्रोल अथवा 1500 रुपए का डीजल अथवा 1 लीटर लुब्रिकेंट्स अथवा 20 लीटर डीईएफ खरीदने वाला हर कस्टमर इस स्कीम का हिस्सा हो सकता है।
बीपीसीएम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम में शामिल होने वाले हर कस्टमर के लिए 15 दिन में लकी ड्रा निकाला जाएगा। इसमें जीतने वालों को निश्चित उपहार दिए जाएंगे। यही नहीं, मेगा ड्रा में कंपनी कार और बाइक जैसे ईनाम देने जा रही है। यह स्कीम 1 अक्टूबर से शुरू हुई और 31 दिसंबर तक चलेगी। इसमें भाग लेना भी आसान है। न्यूनतम पेट्रोल-डीजल या आयल प्रोड्यूस खरीदने वाला हर कस्टमर पंप में क्यू आर कोड स्कैन कर इस स्कीम में शामिल हो सकता है। इस स्कीम की शुरुआत बीपीसीएल के प्रादेशिक प्रबंधक नंदिश वाधवान, प्रादेशिक समन्वयक हर्ष, सेल्स अफसर हरीश कुमार और लक्ष्य कुमार की उपस्थिति में की गई। इस मौके पर बीपीसीएल डीलर कमल गोलछा, करण पुजारी, अंकित त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, रौनक सिंह सैनी, हरप्रीत सिंह अरोरा, मानस पुजारी और पीयूष मिश्रा समेत कई डीलर मौजूद थे।